सुशील मोदी ने लालू परिवार पर बोला हमला, कहा...जंगलराज के सरकार जेल में और युवराज बेल पर

1st Bihar Published by: Updated Thu, 29 Oct 2020 08:23:41 AM IST

सुशील मोदी ने लालू परिवार पर बोला हमला, कहा...जंगलराज के सरकार जेल में और युवराज बेल पर

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कोरोना निगेटिव हो गए हैं. वह आज सीतामढ़ी और मधुबनी में रोड शो करने वाले हैं. लेकिन इससे पहले लालू परिवार पर हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा कि जंगलराज के सरकार जेल में और युवराज बेल पर हैं. 

तेजस्वी से पूछा पांच सवाल

सुशील मोदी ने पूछा कि एक हजार करोड़ के चारा घोटाला के चार मामलों में दोषी पाये जाने के बाद जंगलराज के सरदार जेल में हैं और बेनामी सम्पत्ति के मामले में जंगलराज के युवराज बेल पर हैं. सरदार और युवराज बतायें कि उनके राज में बिहार में दहशत का माहौल क्यों था? रात में किसी स्टेशन पर उतरने वाले यात्री घर पहुंचने के लिए सुबह का इंतजार क्यों करते थे?

मोदी ने दूसरा सवाल किया है कि जब भीषण गर्मी से तपते बिहार में बुजुर्गों-बच्चों को लू-चमकी बुखार से बचाना मुश्किल हो रहा था, तब युवराज कहां थे? तीसरा सवाल किया है कि जब बिहार के 6 जिले बाढ़ में डूबे थे, तब राज्य सरकार ने 16 लाख बाढ़ पीड़ितों के खाते में 6-6 हजार रुपये डाले. राजद के युवराज ने बाढ़ पर्यटन कर फोटो खिंचवाने के सिवा क्या किया?

मोदी ने चौथा सवाल किया है कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के समय जब एनडीए सरकार एंटीजन टेस्ट, वेंटीलेटर और क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था में लगी थी तब विपक्ष के नेता बिहार से बाहर कहां छिपे थे? पांचवा सवाल किय है कि एसी कमरे में बैठ कर सोशल मीडिया के जरिये रोज सरकार पर अनर्गल आरोप लगाने वाले युवराज विधानसभा सत्र के दौरान स्पीकर को बताये बिना 35 दिन तक कहां गायब थे?