PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से बिहार को विशेष राज्य के दर्जे दिए जाने की मांग को फिर से उठाने पर बीजेपी ने तीखा हमला बोला है। बीजेपी सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन की सरकार से कई सवाल पूछ लिए हैं। सुशील मोदी ने लालू-नीतीश पर एक साथ हमला बोलते हुए पूछा है कि लालू प्रसाद और खुद नीतीश कुमार जब केंद्र में ताकतवर मंत्री थे, तब बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मांगा था। केंद्र की सरकार बिहार को स्पेशल पैकेज के रूप में बड़ी मदद कर रही है लेकिन राज्य की सरकार उस पैकेज का लाभ उठाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि वित्त आयोग की रिपोर्ट ने विशेष राज्य की अवधारण को ही नकार दिया है।
सुशील मोदी ने कहा कि जब लालू प्रसाद और नीतीश कुमार केंद्र में ताकतवर मंत्री थे, तब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलवा पाए। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद तो बिहार में राष्ट्रपति शासन लगवाने के लिए आधी रात को राष्ट्रपति को जगा कर उनका हस्तक्षर करवाने का सुपर पावर रखते थे, उन्हें तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि वे बिहार को विशेष दर्जा दिलाने में विफल क्यों हो गए। सुशील मोदी ने कहा कि नरेंद्र मोदीकी सरकार ने बिहार को 1.40 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की सहायता दी, जो विशेष राज्य के दर्जा से अधिक लाभकारी है।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार विशेष पैकेज की योजनाओं को लागू करने के लिए जमीन तक उपलब्ध नहीं करा सकी। सुशील मोदी ने कहा कि 14 वें और 15 वें वित्त आयोग की रिपोर्ट ने तो विशेष राज्य की अवधारणा को ही खारिज कर दिया। तथ्यों की अनदेखी कर नीतीश कुमार का बार-बार विशेष राज्य की मांग करना अपनी विफलता पर पर्दा डालने की थेथरोलॉजी-मात्र है।