सुशील मोदी का बड़ा बयान, सत्ता के लिए सवर्ण महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त कर रहे नीतीश

सुशील मोदी का बड़ा बयान, सत्ता के लिए सवर्ण महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त कर रहे नीतीश

PATNA: राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस पर राष्ट्ररत्न महाराणा प्रताप को याद किया गया। पटना के मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। स्वाभिमान दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इस मौके पर जेडीयू के कई वरीय नेता मौजूद थे। जेडीयू के इस कार्यक्रम पर पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जदयू महाराणा प्रताप को महान योद्धा स्वीकार कर स्वाभिमान दिवस मना रहा है, यह अच्छी बात है, लेकिन राणा के शत्रु अकबर के बारे में उसकी क्या राय है, यह भी साफ होना चाहिए। 


सुशील मोदी ने कहा कि मध्यकाल में महाराणा प्रताप और अकबर की सेनाओं के बीच कई लड़ाइयां हुईं, इसलिए कोई दल या समुदाय एक साथ दोनों को "महान" कैसे बता सकता है? उन्होंने कहा कि क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप को जद-यू महान  मानता है, जबकि उसका सहयोगी दल राजद लगातार सवर्णों की निंदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए नीतीश कुमार सवर्ण महापुरुषों का अपमान चुप्पी मारकर बर्दाश्त कर रहे हैं। 


उन्होंने कहा कि राजद सवर्ण जाति के गरीबों (ईडब्ल्यूएस) को 10 फीसद आरक्षण देने के केंद्र सरकार के फैसले का विरोध ही करता रहा। वही उन्होंने यह भी कहा कि राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ईडब्ल्यूएस को रिजर्वेशन देने के पक्ष में थे, इसलिए पार्टी ने उनका घोर अपमान किया था। मृत्यु से कुछ समय पहले उन्हें अस्पताल के बिस्तर से अपना इस्तीफा लालू प्रसाद को भेजना पड़ा था। सुशील मोदी ने कहा कि यदि जदयू हृदय से महाराणा प्रताप का सम्मान करता है , तो उसे राजद के साथ अपने रिश्ते पर पुनर्विचार करना चाहिए।