PATNA : बॉलीवुड और ड्रग्स कनेक्शन को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का बड़ा बयान सामने आया है. सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर जो खबरें आ रही हैं वह बेहद चिंताजनक है. बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा है कि जिस तरह बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर बातें सामने आ रही हैं उसके बाद यह जरूरी हो जाता है कि फिल्म इंडस्ट्री में डोप टेस्ट कराया जाए.
सुशील मोदी ने एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री और ड्रग्स का कनेक्शन यह बता रहा है कि बड़ी तादाद में बॉलीवुड से जुड़े लोग ड्रग का सेवन करते रहे हैं यह बेहद गंभीर स्थिति है और मौजूदा हालात में पूरे इंडस्ट्री की सफाई की जरूरत है. सुशील मोदी ने कहा है कि जिस तरह खेल जगत में खिलाड़ियों का डोप टेस्ट कराया जाता है. उसी तरह बॉलीवुड में भी डोप टेस्ट की आवश्यकता है.
सुशील मोदी ने यह भी कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच की शुरुआत सीबीआई ने की और फिर एनसीबी को ड्रग्स मामले में लीड मिली. सीबीआई की जांच जिस तरह आगे बढ़ रही है वह बताता है कि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.