सुशासन की सरकार ! लूट की नियत से बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी पर की ताबतोड़ फायरिंग, 10 KM तक करता रहा पीछा

सुशासन की सरकार ! लूट की नियत से बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी पर की ताबतोड़ फायरिंग, 10 KM तक करता रहा पीछा

MUZAFFARPUR : बिहार में अपराधियों के अंदर से पुलिस प्रसाशन का खौफ लगातार कम होता हुआ नजर आ रहा है। राज्य के अंदर से शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, बलात्कार, छिनतई और गोलीबारी की घटना निकल कर सामने न आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुज़फ़्फ़रपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बेखौफ अपराधियों ने लूट की नियत से प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मी को गोली मार घायल कर दिया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज ओवरब्रिज के पास जहां एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी रोहित कुमार को बदमाशों ने लूटपाट के दौरान गोली मार दी। रोहित पिछले 10 महिने से पूर्वी चम्पारण के चकिया में एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता था. वह अपना काम खत्म कर वापस घर लौट रहा था इसी दौरान लूट की नियत से बदमाशों से इसके ऊपर फायरिंग कर दी।  हालांकि, इस दौरान भी रोहित ने हिम्मत नहीं हारी और गोली लगने के बाद भी तेजी से बाइक लेकर अपने घर तक पहुंच गया। जहां इसे इलाज के लिए नजदीकी हेल्थ सेंटर में एडमिट करवाया गया। 


बताया जा रहा है कि, रोहित जिले के  बोचहां थाना क्षेत्र के चौपाल भरत गांव का रहने वाला है।  यह हररोज बाइक से अपना काम करने जाया करते है।  इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों से लूट की नियत से इसपर हमला बोल दिया। लेकिन, गनीमत रही कि रोहित के हौसले से उनका मंसूबा सफल नहीं हो पाया। रोहित को पेट के [आस गोली लगी है। 


इधर, इस पुरे मामले को लेकर अहियापुर थानेदार ने कहा कि, कुछ बदमाशों द्वारा रोहित के ऊपर फायरिंग करने की जानकारी निकल कर सामने आयी है। फिलहाल पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।  अभी कुछ भी कहना उचित नहीं होगा, जांच के बाद ही इसी मामले में उचित जवाब दिया जाएगा।  हर एक पहलू को बारीकी से देखा जा रहा है।