सुशासन के स्टेट कैंसर सेंटर को भ्रष्टाचार का कैंसर लगा: 120 करोड़ से एक साल पहले बने इमारत की छत गिरी, IGIMS कैंपस में हुई घटना

सुशासन के स्टेट कैंसर सेंटर को भ्रष्टाचार का कैंसर लगा: 120 करोड़ से एक साल पहले बने इमारत की छत गिरी, IGIMS कैंपस में हुई घटना

PATNA : बिहार के स्टेट कैंसर सेंटर को भ्रष्टाचार का कैंसर लग गया. पटना के IGIMS में बने स्टेट कैंसर सेंटर के दो कमरों की छत आज दोपहर ऐसे गिरी जैसे उसे सिर्फ रेत से जोड़ दिया गया था. गनीमत ये थी उन कमरों में कोई मरीज नहीं था वर्ना कितनी क्षति होती इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. इस सेंटर की इमारत 120 करोड की लागत से सिर्फ एक साल पहले बना है. खुद सीएम नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया था. छत गिरने के बाद आईजीआईएमएस प्रबंधन कुछ बोलने को तैयार नहीं है. सरकार ने भी चुप्पी साध रखी है.


ऐसे हुई घटना
पटना में बिहार सरकार का सबसे ऊच्च स्तर का मेडिकल संस्थान है IGIMS. उसके परिसर में स्टेट कैंसर सेंटर बनाया गया है. तकरीबन एक महीने पहले इस सेंटर में मरीजों का इलाज शुरू किया गया है. मरीज कम हैं इसलिए कैंसर सेंटर के पूरे भवन का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. पहले दो तल्ले पर मरीज औऱ स्वास्थ्यकर्मी रहते हैं. शुक्रवार की दोपहर अचानक जोरदार आवाज हुई. इतने जोर से आवाज आय़ी कि निचले तल्ले पर मौजूद लोग भाग कर बाहर निकल गये. कुछ देर बाद जब लोगों ने उपर जाकर देखा तो पाया कि कैंसर सेंटर के तीसरे तल्ले पर दो कमरे की छत गिरी पड़ी है.



वहां तैनात गार्ड धीरज कुमार ने बताया कि आवाज बहुत जोरदार थी. सारे लोग काफी डर गये थे. फर्स्ट बिहार की टीम ने जब स्टेट कैंसर सेंटर का दौरा किया तो पाया कि दो कमरे 313 और 314 की छत गिरी पड़ी थी. दीवार के बड़े बडे टुकडे जमीन पर पड़े थे. दोनों कमरे ईंट से भरी पड़ी थी. अगर उन कमरों में कोई आदमी मौजूद रहता तो उसके जिंदा बचने की उम्मीद कम ही होती.


हमारी टीम ने इस मामले पर आईजीआईएमएस प्रबंधन से बात करने की कोशिश की. लेकिन आईजीआईजीएमएस का कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था. शायद उनके पास कोई जवाब नहीं था.



हम आपको बता दें कि इस स्टेट कैंसर सेंटर का उद्घाटन खुद नीतीश कुमार ने किया था. उद्घाटन हुए एक साल भी नहीं हुए हैं. 120 करोड की लागत से बने कैंसर सेंटर का पिछले साल यानि 2020 में 22 सितंबर को उद्घाटन किया गया था. लेकिन भ्रष्टाचार के कैंसर ने इस स्टेट कैंसर सेंटर को निगल लिया.