ब्रेकिंग न्यूज़

नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग! Life Style: हार्ट अटैक से पहले आपका शरीर देता है कई संकेत, अगर यह परेशानी है तो तुरंत टेस्ट कराएं सजना-संवरना बन गया बड़ी मुसीबत: पत्नी ने कराया फेसियल, तो पति ने ससुराल में ही कर दिया बड़ा कांड CBI Raid in Patna: पटना में CBI का बड़ा एक्शन, छापेमारी कर शातिर को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? CBI Raid in Patna: पटना में CBI का बड़ा एक्शन, छापेमारी कर शातिर को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? Bihar Politics: तेजस्वी यादव का कलेजा क्यों फट रहा..? बिहार BJP ने किया खुलासा

सुशांत को बॉलीवुड से कौन करना चाहता था आउट, किसके इशारे पर साइन करने के बावजूद 7 फिल्में छीन ली गईं ?

सुशांत को बॉलीवुड से कौन करना चाहता था आउट, किसके इशारे पर साइन करने के बावजूद 7 फिल्में छीन ली गईं ?

DESK : बॉलीवुड में बहुत कम वक्त के अंदर अपने पैर जमा चुके सुशांत सिंह राजपूत की तरक्की आखिर किस से परेशान कर रही थी. इंडस्ट्री में आखिर कौन था, जिसे सुशांत का लगातार बुलंदियों पर जाना पसंद नहीं आ रहा था. वह कौन था जो सुशांत सिंह राजपूत की तरक्की से जल रहा था. यह कई ऐसे सवाल हैं, जो लगातार सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लोग कर रहे हैं.

इसको भी पढ़ें: बिहार: सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने किया सुसाइड, मौत की खबर से 10वीं का स्टूडेंट था सदमा में

दरअसल सुशांत सिंह राजपूत ने 2019 में छिछोरे जैसी हिट मूवी दी थी. सुशांत सिंह राजपूत ने बहुत ज्यादा फिल्में तो नहीं की, लेकिन उनकी जो भी फिल्म आई उसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. छिछोरे की सफलता के बाद सुशांत ने 7 नई फिल्मों को साइन किया था, लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि एक-एक कर सभी फिल्में उनके हाथ से निकल गई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, कई ऐसे अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ अक्सर इस तरह की बात होती है. पहले प्रोड्यूसर और डायरेक्टर उन्हें फिल्मों के लिए साइन करते हैं और फिर बाद में बाहर कर देते हैं. अभिनेताओं के बाद वक्त में केवल साइनिंग अमाउंट पाता है. सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी अचानक से ऐसा ही हुआ, बॉलीवुड इंडस्ट्री को करीब से जानने वाले राजनेता संजय निरूपम ने अब इन्हीं सवालों को खड़ा किया है. निरूपम ने ट्वीट करते हुए लिखा है -


छिछोरे हिट होने के बाद #सुशांतसिंहराजपूत ने सात फिल्में साइन की थी।

छह महीने में उसके हाथ से सारी फिल्में निकल गई थीं।क्यों ?

फ़िल्म इंडस्ट्री की निष्ठुरता एक अलग लेवल पर काम करती है।

इसी निष्ठुरता ने एक प्रतिभावान कलाकार को मार डाला।

सुशांत को विनम्र श्रद्धांजलि!

#RIPSushant


संजय निरुपम के स्ट्रीट के कई मायने हैं दरअसल निरुपम अपने इस ट्वीट के जरिए यह बता रहे हैं कि बॉलीवुड में संवेदना ओं की कोई कदर नहीं है और इंडस्ट्री में कई शर्तों के साथ काम करना होता है. खास बात यह भी कि इंडस्ट्री में पहले से मौजूद बड़े चेहरे नए लोगों की तरक्की में सबसे बड़ा अड़ंगा लगाते हैं. क्या सुशांत सिंह राजपूत भी किसी ऐसी साजिश के शिकार हो गए. 2019 में छिछोरे की सफलता के बाद उनके झोली में जो फिल्में आईं, वह अचानक से क्यों निकल गईं और इसके पीछे कौन सा खेल खेला गया. यह राज सुशांत अपने साथ लेकर चले गए लेकिन निरुपम ने जिन सवालों को उठाया है. वह वाकई सुशांत की मौत की सबसे बड़ी वजह हो सकती है.