MUMBAI: सुशांत सिंह राजपूत के बॉडीगार्ड से ईडी की टीम आज पूछताछ करने वाली है. इसको लेकर बॉडीगार्ड को समन भेजा गया है. ईडी को उम्मीद है कि बॉडीगार्ड कई राज खोल सकता है.
कई लोगों से हो चुकी है पूछताछ
ईडी की टीम सबसे से पहले रिया चक्रवर्ती से दो बार पूछताछ कर चुकी है. इसके अलावे रिया के भाई, पिता से भी पूछताछ कर चुकी है. सुशांत के बिजनेस मैनेजर रह चुकी श्रुति मोदी से तीन बार, सुशांत की बहन मीतू सिंह समेत कई लोगों से रिया की टीम पूछताछ कर चुकी है.
रिया, भाई और पिता का मोबाइल जब्त
रिया चक्रवर्ती, रिया के भाई शोविक और पिता का मोबाइल ईडी ने जब्त कर लिया है. इस मोबाइल से ही कई राज खुलेंगे. क्योंकि अपनी संपत्ति के बारे में रिया ईडी को कुछ भी बताने से अब तक बचती रही है. रिया चक्रवर्ती की कमाई साल में 10-12 लाख रुपए होती है. इसके बाद भी रिया ने मुंबई के पॉश इलाके में दो फ्लैट करोड़ों में खरीदी है. रिया से ईडी ने भी यह सवाल किया कि इतनी कम कमाई में यह फ्लैट कैसे खरीदी. इसका जवाब दिया नहीं दे पाई. इस मामले की जांच हो रही है.
सुशांत का पैसा ट्रांसफर करने का आरोप
रिया पर सुशांत के पिता केके सिंह ने अपने बेटे के 15 करोड़ रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर पटना के राजीवनगर थाना में केस भी दर्ज कराया है. इसके अलावे सुशांत ने अपनी बड़ी बहन के नाम पर 4.5 करोड़ रुपए फिक्स डिपोजिट किया था, लेकिन रिया ने सीए से मिलकर 2.5 करोड़ रुपए निकलवा लिया था. बिहार पुलिस ने खुलासा किया था कि रिया तीन माह में सुशांत के 3 करोड़ रुपए अपने अय्याशी पर खर्च कर चुकी हैं.