1st Bihar Published by: Updated Thu, 06 Aug 2020 09:01:06 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को पेट लवर्स ने अनोखे अंदाज में श्रद्धाजंलि दी है. पीपुल्स फॉर एनिमल्स के सदस्यों ने पटना में स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाकर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी.
यह कैम्पेन पटना स्थित राजीव नगर में सुशांत के घर के पास से शुरू किया और पाटलिपुत्रा कॉलोनी तक चलाया गया. इस दौरान 5 स्वयंसेवकों की एक टीम ने 100 स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाया गया.
इस बारे में पीपुल्स फॉर एनिमल्स के सदस्यों ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की स्मृति में आवारा कुत्तों को खाना खिलाया गया. यह एनिमल केयर जोन, कनाडा द्वारा समर्थित था.
बता दें कि 14 जून को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया था. जिसकी अब सीबीआई जांच की जाएगी. सुशांत के फैंस उनकी मौत के बात अपने-अपने तरीके से उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहे हैं. इसी क्रम में पेट लवर्स ने सुशांत को अनोखे अंजाद में श्रद्धांजलि दी है.