PATNA : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए मुहिम जारी रहेगी. सुशांत के भाई नीरज बबलू और उनकी भाभी नूतन सिंह ने आज एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात की है. पटना स्थित एसके पुरी आवास पर इनकी मुलाकात हुई है. मुलाकात के दौरान नीरज बबलू और उनकी पत्नी ने चिराग पासवान का आभार जताया है.
दरअसल चिराग पासवान ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई जांच के लिए लगातार मांग की थी और इस मामले पर उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी फोन पर बातचीत की थी. नीरज बबलू और उनकी पत्नी नूतन सिंह ने चिराग पासवान को इसके लिए आज शुक्रिया भी कहा है लेकिन इस बातचीत के दौरान यह तय हुआ है कि सुशांत के लिए आगे भी संघर्ष जारी रहेगा.
उधर दूसरी ओर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ईडी ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया च्रक्रवर्ती के चार्टर्ड अकाउंटेंट रितेश शाह से फिर पूछताछ करने जा रहा है. ईडी ने सुशांत के बैंक खातों से 15 करोड़ रुपयों की निकासी की जांच मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से कर रहा है. आपको बता दें की सुशांत मामले में रिया च्रकवर्ती, उनके पिता, भाई और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर चुकी है.
आपको बता दें कि बीते 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट से उनकी डेडबॉडी मिली थी. इस मामले में सुशांत के पिता ने पटना में एफआईआर दर्ज कराया है. जिसमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर बेटे से धन उगाही, ब्लैकमेल, प्रताड़ना और सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.