सुशांत केस : रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से CBI कर रही पूछताछ, जल्द ही परिवार के अन्य लोगों को समन

सुशांत केस : रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से CBI कर रही पूछताछ, जल्द ही परिवार के अन्य लोगों को समन

DESK : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई की जांच में तेजी के साथ आगे बढ़ रही है. सुशांत सिंह केस में सीबीआई एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के भाई शोभित चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है. डीआरडीओ गेस्ट हाउस में रिया के भाई शोभित चक्रवर्ती से सीबीआई ने पहली पहली बार पूछताछ शुरू की है. इससे पहले सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत के घर में रहने वाले 3 लोगों से पूछताछ की है.


सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत के घर में रहने वाले उनके रूम पार्टनर सिद्धार्थ पिचानी इ अलावा नीरज और केशव से पूछताछ की है और उनसे कई अहम बिंदुओं पर आगे भी सीबीआई जानकारी ले रही है. सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक जल्द ही रिया चक्रवर्ती और उनके पिता को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. सीबीआई की तरफ से रिया को समन भेजने की तैयारी है. उधर सीबीआई की एक अन्य टीम कोटक महिंद्रा बैंक पहुंची है, जहां सुशांत सिंह राजपूत के खातों के बारे में डिटेल ले रही है.


सुशांत केस को लेकर सीबीआई ने मोहन जोशी से भी पूछताछ करने का फैसला किया है. ट्रीटमेंट को लेकर मोहन जोशी से सुशांत और रिया की मुलाकात की बाबत सीबीआई को जानकारी दी जाएगी. मोहने ने दावा किया था कि पिछले साल वह सुशांत और रिया से मिले थे. खुद को आध्यात्मिक उपचारक (स्पिरिचुअल हीलर) बताने वाले मोहन जोशी ने दावा किया है कि उन्होंने सुशांत का अवसाद ठीक किया था.


सीबीआई टीम पिछले 3 दिनों से सुशांत के कुक नीरज, स्टाफ दीपेश सावंत और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से लगातार पूछताछ कर रही है. आज फिर से उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, नीरज, सिद्धार्थ और दीपेश के बयान में सीबीआई ने अंतर पाया है. उधर सीबीआई की एक टीम पूर्वी अंधेरी स्थित वाटरस्टोन होटल पहुंची है. कहा जा रहा है कि सीबीआई के पास अभी भी बहुत से सवाल हैं जिसका जवाब नहीं मिल पाया है.