सुशांत केस में ईडी का बड़ा खुलासा, ड्रग डीलर के संपर्क में थीं रिया चक्रवर्ती

सुशांत केस में ईडी का बड़ा खुलासा, ड्रग डीलर के संपर्क में थीं रिया चक्रवर्ती

DESK : सुशांत सिंह राजपूत केस में घिर चुकी रिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब इस मामले की जांच में जुटी ईडी ने एक बड़ा खुलासा किया है. ईडी के तरफ से यह बताया गया है कि रिया एक ड्रग डीलर के संपर्क में थी, जिसके बाद ईडी ने जांच के लिए नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से मदद मांगी है.

ईडी के तरफ से एनसीबी को पत्र लिखा गया है, जिसमें जांच के लिए सहयोग मांगा गया है. ईडी यह जानना चाहती है कि इस मामले में कोई ड्रग एंगल है या नहीं? बता दें कि सुशांत के पिता ने मनी लांड्रिंग का केस दायर किया था, जिसके बाद से ईडी जांच में जुटी है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईडी ने 10 अगस्त को रिया का फोन जब्त किया था. जिसकी जांच में कई खुलासे हुए हैं. बताया जा रहा है कि 17 अप्रैल को रिया ने मिरांडा सुशी नाम के शख्स ने मैसेज में लिखा - हाय रिया, माल लगभग खत्म हो चुका है.  क्या हम इसे शौविक के दोस्त से ले सकते हैं, लेकिन उसके पास सिर्फ हैश और बड है.

वहीं 25 नवंबर 2019 को रिया ने जया शाह को मैसेज में लिखा- कॉफी,चाय या पानी में सिर्फ 4 बूंद डालो और उसे पीने दो...किक लगने के लिए 30 से 40 मिनट देना होगा.  हालांकि रिया चक्रवर्ती के वकील ने इन सब चिजों से इंकार कर दिया है. उन्होंने दावा किया है कि रिया ने  जिंदगी में कभी भी ड्रग्स नहीं लिया और वो ब्लड टेस्ट के लिए तैयार है. 

सीबीआई की टीम ने फॉरेंसिक टीम के साथ सुशांत के फ्लैट का भी दो बार दौरा किया. पिछले चार दिनों में सीबीआई ने वाटरस्टोन रिसोर्ट का दो बार दौरा किया. सीबीआई की टीम कूपर अस्पताल भी गई जहां सुशांत का ऑटोप्सी हुअ था.