DELHI : सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को तीन दिनों में जवाब दाखिल करने को कहा है. कोर्ट ने कहा है कि एक सप्ताह बाद इस मामले की फिर सुनवाई होगी.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में पटना पुलिस की जांच शुरू होने के बाद आरोपी बनायी गयी रिया चक्रवर्ती सुप्रीम कोर्ट गयी थी. उसने कहा था कि पटना पुलिस को इस मामले की जांच का अधिकार नहीं है. सुप्रीम कोर्ट में आज रिया चक्रवर्ती की इस याचिका पर सुनवाई हुई.
इससे पहले बिहार सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला ले लिया था. केंद्र सरकार ने बिहार सरकार की याचिका को स्वीकार कर सीबीआई जांच की अधिसूचना जारी कर दी है. कोर्ट में केंद्र सरकार को सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने ये जानकारी दी. इसके बाद पूरा मामला ही बदल गया.
उधऱ सुप्रीम कोर्ट में अपनी दलील रखते हुए सुशातं के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि उन्हें मुंबई पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है. उन्हें डर है कि मुंबई पुलिस इस मामले में साक्ष्यों को नष्ट कर सकती है.
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुशांत के पिता, रिया चक्रवर्ती, महाराष्ट्र सरकार और बिहार सरकार को अपना जवाब दाखिल करने को कहा है. उन्हें तीन दिनों का समय दिया गया है. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई एक सप्ताह बाद होगी.