सुशांत केस को लेकर CBI ने मुंबई पुलिस से किया संपर्क, सीबीआई के DIG नोडल अधिकारी नियुक्त

सुशांत केस को लेकर CBI ने मुंबई पुलिस से किया संपर्क, सीबीआई के DIG नोडल अधिकारी नियुक्त

DELHI: सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर सीबीआई की टीम ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया है. यही नहीं जांच को लेकर सीबीआई मुख्यालय में सीबीआई की एसआईटी की बैठक हुई है. सीबीआई डीआईजी सुवेज हक को सीबीआई और मुंबई पुलिस के बीच नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. 

कई तरह के रणनीति पर चर्चा

बताया जा रहा है कि सीबीआई एसआईटी की मदद के लिए फॉरेंसिक विज्ञान विशेषज्ञों और विश्लेषकों की एक टीम बनाई गई है. इसके अलावे इस केस की जांच कैसे आगे बढ़ाए जाए इसको लेकर भी चर्चा हुई है. जांच को लेकर पहले ही एसआईटी का एलान हो चुका है. एसआईटी का नेतृत्व सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर मनोज शशिधर करेंगे. उनके अलावा गगनदीप गंभीर, एसपी नूपुर प्रसाद और एडिशनल एसपी अनिल यादव इस टीम का हिस्सा होंगे. ये सभी सुशांत केस की जांच करेंगे.


सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच का दिया आदेश

सुशांत सिंह राजपूत केस की सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच करने का आदेश बुधवार को दे दिया. जिससे महाराष्ट्र सरकार को बड़ा झटका लगा. महाराष्ट्र सरकार के वकील ने कहा कि वह इसके खिलाफ अपील करेंगे. इस बात को सुनते ही कोर्ट ने कहा कि यह जजमेंट 35 पन्नों का अपील करने से पहले इसको बढ़िया से पढ़ लिजिए. कोर्ट ने साफ कर दिया यह फाइनल फैसला है. इसको आप चुनौती नहीं दे सकते हैं. कोर्ट ने कहा कि हमने हर पहलुओं का बारीकी से अध्ययन करने के बाद फैसला सुशांत सिंह राजपूत केस का फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि सुशांत सुसाइड केस की जांच अब सीबीआई करेगी. यही नहीं कोर्ट ने कहा कि पटना में  जो एफआईआर दर्ज की गई है वो कानून सम्मत है. ऐसे में सीबीआई जांच की सिफारिश करने का बिहार सरकार का फैसला सही है.