PATNA: नगर निगम के सफाई कर्मी दो दिनों से हड़ताल पर है. सफाई कर्मियों ने शहर की सफाई का काम ठप कर दिया है. प्रदर्शन और विरोध को देखते हुए नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा है कि 15 साल से काम करने वाले सफाई कर्मियों को नियमित करने पर विचार किया जाएगा. हड़ताल करने वालों के जनप्रतिनिधियों को बुलाकर बात किया जाएगा. सफाई करने वाले कर्मी ही काम करेंगे. उसको लेकर विभाग काम कर रहा है. 31 मार्च तक उनको कोई परेशानी नहीं होगी. वह जीतना अच्छा काम करेंगे उनको सम्मानित किया जाएगा.
मेयर ने की ये मांग
पटना की मेयर सीता साहू ने नगर विकास मंत्री को ज्ञापन सौंपा है और मांग कि सफाई कर्मियों को हटाया नहीं जाए. जो कर्मी 10 सालों से काम कर रहे उनको नियमित कर दिया जाएगा. जो कर्मियों को हटाने के आदेश था उसको तत्काल रद्द कर दिया जाए.
मेयर के चैंबर के सामने फेंका कूड़ा
विरोध कर रहे सफाई कर्मियों ने मेयर सीता साहू के चैंबर के सामने ही कूड़ा और मरी हुई मछलियों को फेंक दिया. ये यही नहीं रूके मरे हुए जानवरों को भी फेंक दिया. इसके अलावे बोरिंग रोड चौराहा, बोरिंग कैनाल रोड, एसके पुरी क्रॉसिंग पर भारी मात्रा में कूड़ा बिखेर दिया. बेली रोड और डाकबंगला चौराहा के आसपास भी कूड़ा विरोध में फेंक दिया.