सूरत से घर जा रहे मजदूर की रास्ते में मौत, परिजनों ने शव लेने से पहले की कोरोना जांच की मांग

सूरत से घर जा रहे मजदूर की रास्ते में मौत, परिजनों ने शव लेने से पहले की कोरोना जांच की मांग

AURNAGABAD: सूरत से मजदूर अपने घर जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. यह घटना मदनपुर के शिवगंज की है. ग्रामीण और परिजनों ने कोरोना से मौत की आशंका जता रहे हैं. 

कोरोना जांच की मांग

मजदूर की घर पहुंचने से कुछ किमी पहले ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण तो पहुंचे, लेकिन शव लेने से इनकार कर दिया. परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि शव सौंपने से पहले मृतक मजदूर का कोरोना जांच कराया जाए. इसके बाद ही वह शव  का अंतिम संस्कार के लिए ले जाएंगे. 

मजदूर सूरत में काम करता था, लॉकडाउन में फंसने के कारण वह घर आ रहा था. सूरत में भी कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में ग्रामीण युवक की मौत का शक कोरोना के कारण जता रहे हैं. ग्रामीणों में डर है कि कही शव कोरोना से संक्रमित हुआ तो पूरा गांव और परिवार कोरोना से संक्रमित हो जाएगा. इस तरह का केस पहले भी मुंगेर में हो चुका है. शव के अंतिम संस्कार करने के बाद युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. ऐसे में उसके संपर्क में आने वाले कई लोग कोरोना से संक्रमित हो गए थे.