सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जंगल में मुठभेड़, चार नक्सली मारे गए; सात को गोली लगने की खबर

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जंगल में मुठभेड़, चार नक्सली मारे गए; सात को गोली लगने की खबर

DESK: मध्यक्ष प्रदेश के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है। सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया है जबकि सात घायल बताए जा रहे हैं। अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र गंगालुर के जंगलों में अभी भी मुठभेड़ जारी है और दोनों तरफ से रूक रूक कर फायरिंग हो रही है।


दरअसल, छत्तीसगढ़ में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। खासकर लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इसी अभियान के तहर जब सुरक्षाबल गंगालुर के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी जंगल में छिपे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवाब कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की। 


जवाबी कार्रवाई में चार नक्सलियों के मारे जाने की खबर है जबकि सात नक्सली घायल हो गए हैं। सोमवार को भी छत्तीसगढ़-तेलंगाना की सीमा क्षेत्र में नक्सलियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी जिसमें एक नक्सली मारा गया था। बता दें कि छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है, जिसको लेकर पुलिस अलर्ट पर है।