CHATRA: बड़ी खबर झारखंड के चतरा से आ रही है, जहां सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया है और दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के अनगड़ा जंगल में मुठभेड़ चल रही है।
जानकारी के मुताबिक, अनगड़ा जंगल में सुरक्षाबलों और प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। सीआरपीएफ और जगुआर की संयुक्त टीम के ने रीजनल कमांडर आक्रमण और शशिकांत दस्ते को घेर लिया है।
मुठभेड़ के दौरान हथियारों का जखीरा मिला है और नक्सली साहित्य भी बरामद हुआ है। सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सलियों के भागने की खबर है। सुरक्षा बलों ने जंगल की घेराबंदी कर दिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।