JHARKHAND: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर स्थित बांगुर जंगल में PLFI नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में कई राउंड गोलियां चली। सुरक्षाबलों की कार्रवाई से घबराये नक्सली अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भागे।
सर्च ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ, जैप और झारखंड पुलिस के जवानों ने शनिवार की देर रात नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा। दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली। जब गोलियों की आवाज थम गयी तब सुरक्षाबलों ने जंगल में फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया।
इस दौरान नक्सलियों के हथियार को बरामद किया गया। जिसमें एक राइफल, एक लोडेड मैगजीन और नक्सली सामान शामिल है। इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। नक्सलियों के खिलाफ इस अभियान को जारी रखा गया है।