DESK : बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार और पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. अब बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होगी.
बता दें कि मुंबई पुलिस के पूर्व प्रमुख परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे, जिसकी सुनवाई बॉम्बे हाईकोर्ट में चल रही थी. इस मामले की सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था. इसके बाद अनिल देशमुख ने सोमवार को गृहमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया.
अब इसके बाद अनिल देशमुख दिल्ली पहुंचे और यहां वरिष्ठ अधिवक्ताओं से मुलाकात कर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
बता दें कि अनिल देशमुख पर परमबीर सिंह पर ने आरोप लगाते हुए कहा था कि निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को बार और रेस्तरां से 100 करोड़ रुपये की वसूली करने को कहा. वहीं अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से देशमुख ने इनकार कर दिया था.