SUPAUL: बिहार के सुपौल में कोसी नदी उफान पर है। कोशी नदी में बढ़े जलस्तर के कारण कोसी नदी का निम्न बांध टूट गया है। सुपौल के नेपाल सीमावर्ती निर्मली अनुमंडल में सिकरहट्टा-मझारी निम्न बांध टूट गया है। इससे तटबंध के बाहर के गांव-शहर के लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। तिलयुगा नदी में भी तेजी से पानी का बहाव हो रहा है। जबकि निर्मली-कुनौली सहित कई गांवों का सड़क संपर्क भी भंग हो गया है।
जानकारी मिलते ही डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे और हालात की जानकारी ली। जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एस वन और एस टू स्पर के बीच में जो सिकरहट्टा मझारी निम्न सुरक्षा बांध है उसमें कटाव हुआ है। उससे पहले ग्रामीण तटबंध है जिसमें परसों सीपेज होने के बाद कटाव हुआ था। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उसी वजह से यह कटाव हुआ है। कटाव के बाद पानी ड्रेन आउट होकर तिलयुगा नदी में जा रही है।
चीफ इंजीनियर अपनी पूरी टीम के साथ कैंप कर रहे हैं। इस कटाव को जल्द से जल्द बंद करने का काम किया जा रहा है लेकिन अगर किसी की लापरवाही से ऐसा हुआ है तो इसकी भी जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही गयी है। मौके पर पहुंचे राजद नेता सह पिपरा के पूर्व विधायक यदुवंश प्रसाद यादव ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है विभागीय लापरवाही के चलते कटाव हुई है।
वहीं सुपौल एसपी मनोज कुमार ने बताया कि कटाव को बंद करने का काम शुरू हो गया है और सभी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के लोग इसमें लगे हैं। सभी यहां काम कर रहे हैं हम लोग भी यहां खुद कैंप कर रहे हैं। जल्द ही यह समस्या दूर हो जाएगा। करीब ढाई बजे सूचना मिली कि 2 बजे के आसपास कटाव हुआ है। तब से एनडीआरएफ और पुलिस की टीम यहां पहुंची हुई है और राहत के कामों में लगी है।