सुपौल में हथियार के बल पर 2.87 लाख की लूट, CSP संचालक को अपराधियों ने बनाया निशाना

सुपौल में हथियार के बल पर 2.87 लाख की लूट, CSP संचालक को अपराधियों ने बनाया निशाना

SUPAUL : बिहार में इन दिनों बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त एक बड़ी  खबर सामने आ रही है सुपौल से जहां अपराधियों ने लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी हथियार के बल पर 2.87 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना इलाके मोदी खूंट की है. जहां कुमयाही हाट के पास अपराधियों ने सरेआम लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. हथियार के बल पर अपराधी 2.87 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक कुमयाही हाट के सीएसपी संचालक से लूटपाट की यह वारदात हुई है.


पीड़ित की ओर से वारदात की सूचना मिलने के बाद फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. त्रिवेणीगंज के थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि 2 लाख 87 हजार रुपये की लूट हुई थी. उन्होंने बताया कि बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.