सुबह-सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला पूर्णिया, किराना व्यवसायी को मारी गोली

सुबह-सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला पूर्णिया, किराना व्यवसायी को मारी गोली

PURNEA : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है पूर्णिया से, जहां सुबह-सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग शहर के भट्टा बाजार में हुई है. घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के भट्टा बाजार सब्जी मंडी की है, जहां असीम चंद्रपाल नाम के किराना व्यवसाई पर सुबह 7:00 बजे दुकान खोलने के तुरन्त बाद ही अज्ञात अपराधी ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. गोली असीम के पेट में लगते हुए निकली है. इस दरमियान असीम और अपराधी के बीच झड़प भी हुई. 


घटना के संबंध में घायल असीम ने बताया कि सुबह 7:00 बजे दुकान खोला ही था, एक शख्स मास्क लगाकर दुकान पहुंचा. चूरा का दाम पूछ कर मोबाइल में व्यस्त हो गया. असीम ने जब सुबह दुकानदारी के साफ सफाई का हवाला दिया तो असीम पर अज्ञात ने बंदूक तान दी और पैसे की मांग करने लगे. इस दरमियान असीम ने जब विरोध किया तो उन पर गोलियां दाग दी. असीम ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधी को पटखनी ने दे दी. लेकिन तब तक हाथापाई के दरमियान घायल असीम ज्यादा देर तक संभाल नहीं पाए और अपराधी वहां से जान बचाकर फरार होने में कामयाब हुआ. 


घटना की सूचना मिलते ही सहायक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. इस दरमियान एक संदिग्ध को भी पुलिस ने खदेड़ा. लेकिन वो भी भागने में सफल रहा. घटनास्थल पर दो गोलियां जमीन पर बिखरी पड़ी थी. जबकि एक खोखा भी बरामद हुआ है.