PURNEA : सुबह सवेरे बिहार के पूर्णिया में एक बड़ा हादसा हुआ है. पूर्णिया जिले के सदर थाना अंतगर्त खुश्कीबाग ओवरब्रिज पर एक बस में भीषण आग लग गई है. इस हादसे में बस धूं-धूं कर जल गई है. हालांकि गनीमत है कि ड्राइवर और खलासी की सूझबूझ से बस में सवार सभी यात्रियों को सही सलामत बस से बाहर निकाल लिया गया है.
इस घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक बस यात्रियों को लेकर मुजफ्फरपुर से पूर्णिया आ रही थी. इस दौरान जैसे ही बस खुश्कीबाग ओवरब्रिज पर पहुंची. बस में आग लग गई. हालांकि बस में आग कैसे लगी है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है. फिलहाल इसका कुछ पता नहीं चल पाया है. बस में आगलगी की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया.
आग लगने के बाद बस बस धूं-धूं कर जल गई लेकिन उससे पहले सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बस के ड्राइवर और खलासी भी बस से निकल कर भाग गए. इस घटना के बाद काफी देर तक आवागमन ठप हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दौरान सदर थाना की भी टीम मौके पर पहुंची और आग बुझने के बाद बस को बीच रास्ते से हटाकर परिचालन को बहाल किया गया.