GAYA : इस वक़्त की बड़ी खबर गया जिले से सामने आ रही है जहां सुबह सवेरे बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक किसान की पहचान 50 वर्षीय अर्जुन सिंह के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने अर्जुन सिंह को लक्ष्य कर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इनमें से चार गोली उन्हें लगी और घटनास्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके बाद हमलावर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. इधर घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है.
मृतक के परिजन मनोज शर्मा ने बताया कि अर्जुन सिंह अपने भाई शत्रुघ्न सिंह के साथ सुबह गांव कोलतर बधार स्थित अपने खेत में लगी फसल को काटने जा रहे थे. इसी क्रम में गांव के ही अभिषेक उर्फ तन्नू कुमार ने आधा दर्जन लोगों के साथ रास्ते मे घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें चार गोली अर्जुन सिंह के शरीर मे जा लगी और उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया. सभी हमलावर इसके बाद फायरिंग करते हुए भाग निकले.
मनोज शर्मा ने बताया कि अभिषेक उर्फ तन्नू से मिट्टी काटने को लेकर रामनवमी के दिन अर्जुन सिंह का विवाद हुआ था. उस दिन तन्नू फसल लगे खेत में ट्रैक्टर से मिट्टी ले जा रहा था. इसका अर्जुन सिंह ने विरोध करते हुए उसे ऐसा करने से मना किया था लेकिन अभिषेक ने जबरन मिट्टी ले जाने देने की बात कही थी. ऐसा नहीं करने पर उसने अर्जुन सिंह को धमकी भी दी थी. मनोज शर्मा ने बताया कि रामनवमी के दिन हुए विवाद के बाद गुरुवार को मउ ओपी और डीएसपी को लिखित आवेदन के माध्यम से घटना की जानकारी देते हुए अर्जुन सिंह ने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी.
इधर घटना की सूचना के बाद मउ ओपी की पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर रही है. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए डीएसपी भी दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगे हैं. पुलिस के प्रति मृतक के परिजनों और समर्थकों में गहरा आक्रोश व्याप्त है. घटना की सूचना के बाद आसपास के ग्रामीणों की गांव में भारी भीड़ जुट गई है और जबरदस्त तनाव का माहौल बना हुआ है.