स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना का युवाओं को नहीं मिल रहा लाभ, जनता दरबार में आये मामलों से नीतीश भी हुए परेशान

स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना का युवाओं को नहीं मिल रहा लाभ, जनता दरबार में आये मामलों से नीतीश भी हुए परेशान

PATNA : नीतीश सरकार ने सात निश्चय योजना के तहत बिहार में युवाओं के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की थी. युवाओं को पढ़ाई के लिए सरकार की तरफ से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिए राशि मुहैया कराई जाती थी. लेकिन सरकार ने इससे योजना में कई तरह की गड़बड़ी सामने आने के बाद बड़े बदलाव किए. सरकार की तरफ से नियमों में किए गए बदलाव और नैक ग्रेडिंग वाले शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करने वाले युवाओं को ही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिए जाने का फैसला किया गया. अब सरकार के इस फैसले के बाद छात्रों की परेशानी बढ़ी हुई है. 


मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम में आज स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कई शिकायतें पहुंची. फरियादियों ने मुख्यमंत्री से मांग की कि साल 2018-19 में एडमिशन लेने के बाद उन्हें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पहली किस्त भी मिल चुकी थी. लेकिन सरकार की तरफ से किए गए बदलाव के बाद अब राशि नहीं मिल पा रही है. कई युवाओं की पढ़ाई योजना की राशि नहीं मिलने के कारण बाधित है. मुख्यमंत्री ने इन मामलों को गंभीरता से सुना इसके साथ ही साथ स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अलावे प्रोत्साहन राशि योजना का मामला भी मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचा.



प्रोत्साहन योजना की राशि नहीं मिलने के दो मामले मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचे. साल 2018 में परीक्षा पास करने के बावजूद दो बहनों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिली. इसी तरह साल 2019 में परीक्षा पास करने के बावजूद सरकार की प्रोत्साहन योजना की राशि एक छात्रा को नहीं मिली. यह सभी मामले मुख्यमंत्री के सामने पहुंचे और मुख्यमंत्री ने तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस मामले का निपटारा करने को कहा.