PATNA : स्पेशल टास्क फाॅर्स की टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ ने 50 हजार रुपये के इनामी एक कुख्यात अपराधी को धार दबोचा है. पुलिस कई दिनों से इसे तलाश रही थी. एसटीएफ की टीम गिरफ्त अपराधी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
गिरफ्त अपराधी की पहचान मनोज सादा के रूप में की गई है. जिसके ऊपर सरकार ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा था. स्पेशल टास्क फाॅर्स की टीम की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मनोज सादा पर हत्या लूट डकैती समेत 10 से अधिक मामले दर्ज हैं.
टीम ने बताया कि खगड़िया जिले के पीरपैंती से एसटीएफ और खगड़िया पुलिस की मदद से कुख्यात मनोज सादा को गिरफ्तार किया गया है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था. इसके पास से एक देसी कट्टा और आधा दर्जन से अधिक कारतूस भी बरामद किये गए हैं.