STF को मिली बड़ी सफलता, भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा, 4 गिरफ्तार

STF को मिली बड़ी सफलता, भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा, 4 गिरफ्तार

BHAGALPUR : बिहार एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इन्होंने भागलपुर के कहलगांव में एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलसा किया है। इस दौरान इनके द्वारा चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इसके साथ ही एसटीएफ को यहां से कई अर्धनिर्मित हथियार और उसे तैयार करने वाली सामग्री भी मिली है। 


मिली जानकारी के अनुसार, पटना एसटीएफ को यह सूचना मिली थी की भागलपुर के कहलगांव में सिंचाई कॉलेनी में हथियार बनाने के अवैध धंधा चल रहा है। जिसके बाद एसटीएफ ने कहलगांव थाना इलाका अंतर्गत सिंचाई कॉलेनी में छापेमारी कर मिली गन खुलसा किया है। इसकी आधिकारिक पुष्टि कहलगांव थानाअध्यक्ष इंस्पेक्टर श्रीकांत भारती ने की है। उन्होंने बताया है कि, एसटीएफ ने मिनी गन फैक्ट्री संचालक समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। 


जिसमें रामपुर खरहरा, थाना- रसलपुर कहलगांव निवासी शैलेंद्र यादव के पुत्र चन्द्रशेखर यादव और बिहारीपुर, नाथनगर के रहने वाले प्रेम राज उर्फ सोनू कुमार, पिता -भोला मंडल को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही साथ ही अवैध हथियार बनाने वाले दो मिस्त्री को भी पकड़ा गया है। जिसकी पहचान कासिम बाजार मुंगेर के बारा गली नंबर 3 निवासी निराज अंसारी, पिता-सिराज अंसारी व कोतवाली थाना मुंगेर अंतर्गत साजूबा रोड निवासी बिट्टू उर्फ अनवर खान, पिता मदनलाल मधुप के रूप में हुई है। 


इधर, इस मामले में एसटीएफ को तलाशी के क्रम में घर से 10 पिस्टल सेट, एक लेथ मशीन, एक मिलिंग मशीन, एक ड्रिल मशीन, एक ग्राइंडर, एक वेल्डिंग मशीन और भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया गया. मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन से हड़कंप मचा है।