स्टेडियम में हेलीपैड बनाए जाने से गुस्साएं हॉकी प्लेयर्स ने किया प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री के सामने लगाने लगे मुर्दाबाद के नारे

स्टेडियम में हेलीपैड बनाए जाने से गुस्साएं हॉकी प्लेयर्स ने किया प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री के सामने लगाने लगे मुर्दाबाद के नारे

ARRAH: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंडल पांडेय को हॉकी खिलाड़ियों के विरोध का सामना करना पड़ा। आरा के रमना स्टेडियम में हेलीपैड बनाए जाने के कारण हॉकी का फाइनल मैच बाधित हो गया जिससे गुस्साएं हॉकी प्लेयर्स ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। स्वास्थ्य मंत्री के सामने ही खिलाड़ी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।


गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय हेलीकॉप्टर से आरा-बक्सर एनडीए के एमएलसी उम्मीदवार के नामाकंन में शामिल होने के लिए आरा पहुंचे थे। एनडीए प्रत्याशी राधाचरण साह के नामांकन में कई नेता शामिल हुए। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री संतोष मांझी, दानिश रिजवान ,बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ,पूर्व सांसद मीना सिंह, पूर्व विधायक विजेंद्र यादव समेत एनडीए गठबंधन के कई वरीय नेता भी मौजूद थे। 


एमएलसी उम्मीदवार के नामांकन का कार्यक्रम रमना मैदान में रखा गया था। रमना मैदान स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में हॉकी का राज्य स्तरीय टूर्नामेंट चल रहा था लेकिन स्वास्थ्य मंत्री का हेलीकॉप्टर उतारने के लिए स्टेडियम के बीचों-बीच हेलीपैड का निर्माण करा दिया गया जिसके कारण हॉकी का फाइनल मैच बाधित हो गया ।


जिससे नाराज खिलाड़ियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और नारेबाजी करने लगे। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का हेलीकॉप्टर ने जैसे ही लैंड किया प्लेयर्स हंगामा करने लगे। मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने स्थिति को नियंत्रित किया जिसके बाद मंगल पांडेय को स्टेडियम के बाहर निकाला गया।