मुजफ्फरपुर में चौंकाने वाला मामला: ससुर की हत्या में बहू का बड़ा खुलासा, एसएसपी से प्रेमी और खुद की गिरफ्तारी की मांग वाल्मीकिनगर में बड़ा हादसा, अनियंत्रित ऑटो ने ट्रॉली में मारी जोरदार टक्कर, 4 की दर्दनाक मौत सरकारी दफ्तर में दिव्य प्रकाश को देखकर कर्मियों में मचा हड़कंप, डर के कारण पढ़ रहे गायत्री मंत्र, ऑफिस छोड़ दूसरे जगह कर रहे काम Rohtas News: जंगल में लकड़ी काटने से रोका तो कर दी पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल Siwan news; बालिका गृह से 13 लड़कियां फरार, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप गोल इंस्टीट्यूट के सफल छात्रों ने साझा किए अपने अनुभव, कार्यक्रम में उत्साह का माहौल गोल इंस्टीट्यूट के सफल छात्रों ने साझा किए अपने अनुभव, कार्यक्रम में उत्साह का माहौल Allahabad judge :जज के घर मिली नोटों की गड्डी, राज्यसभा में गूंजा मामला Bihar Land Survey: बिहार के इस जिले में जमीन की कीमत का सर्वे शुरू, MVR में बढ़ोतरी की संभावना Currupt IAS ; 5% कमीशन न मिलने पर रोकी फाइल, IAS की खुली पोल, हो गए सस्पेंड!
05-Apr-2021 07:42 PM
By SONU KUMAR
NAWADA: अगर मन में सच्ची लगन हो और दिल में कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो कोई भी काम असंभव नहीं होता और यह कारनामा नवादा की बेटी अदिति ने कर दिखाया है। मसाला फेरी करने वाले की बेटी अदिति ने बिहार का नाम रोशन किया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में अदिति ने पूरे बिहार में 8वां स्थान हासिल किया है।
स्टेट टॉपर बनी अदिति के पिता अखिलेश प्रसाद और मां पूनम देवी बेटी की इस कामयाबी से काफी खुश हैं। अदिति प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की छात्रा है जिसने स्कूल सहित पूरे बिहार का नाम रोशन किया है। अदिति का सपना डॉक्टर बनने की है। इस सपने को वह जरूर पूरा भी करेगी। अदिति गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है उनके पिता मसाला की फेरी किया करते है वही मां गृहणी हैं। पूरा परिवार गढ़ पर मुहल्ले में रहता है।
अदिति की इस सफलता से परिवार और आस पड़ोस के लोग भी काफी खुश हैं। परिजनों का कहना है उनकी बिटिया डॉक्टर बनना चाहती है हमें उम्मीद है कि उसका यह सपना जरूर पूरा होगा। डॉक्टर बनकर वह समाज की सेवा करेगी और राज्य के साथ-साथ का देश का नाम रोशन करेगी। अदिति के माता-पिता अपनी बेटी की इस सफलता से काफी खुश है।
स्टेट टॉपर बनने के बाद अदिति ने बताया कि वह रोजाना पांच घंटे पढ़ाई करती थी। लॉकडाउन के दौरान घर में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रही थी। हर एक चैप्टर को वह खुब मन लगाकर पढ़ती थी। जो समझ में नहीं आता उसे वह अपने शिक्षक से पूछती थी। जब तक वह विषय समझ नहीं पाती थी आगे नहीं बढ़ती थी। पढ़ने की इसी जुनून ने अदिति को आज स्टेट टॉपर बना दिया जिससे परिवार में खुशी का माहौल है।
अदिति की इस कामयाबी की खबर जैसे ही परिजनों को मिली मोबाइल पर बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। गांव के लोग भी अपने जिले की बिटिया की कामयाबी से काफी खुश है। अदिति को बधाई देने के लिए कई लोग उसके घर पर भी पहुंच रहे हैं यूं कहे की बधाई देने वाला तांता लगा हुआ है। जिसे देख माता-पिता के आंखों से खुशी के आंसू भी निकलते दिखे। अदिति के माता-पिता को पूरा विश्वास था कि उनकी बिटिया टॉप करेगी और उनका सपना आज उनकी बेटी ने पूरा कर दिया है।
.