DARBHANGA: एसएसपी के ऑफिस में उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब एक किन्नर अपनी गुहार लेकर एसएसपी के गाड़ी के समक्ष खड़ा हो गया और गाड़ी को रोक दिया। यह तमाशा देख एसएसपी के बॉडीगार्ड ने किन्नर का हाथ खींचकर गाड़ी के सामने से हटाया। यह हाई वोल्टेज ड्रामा तब हुआ जब एसएसपी के जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर किन्नर पहुंचा, लेकिन एसएसपी की व्यस्ता के कारण किन्नर की मुलाकात नही हो सकी। इसके बाद मयूरी किन्नर ने तमाशा खड़ा कर दिया।
दरअसल, हर शुक्रवार की तरह इस शुक्रवार को भी दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के जनता दरबार का दिन था। लेकिन इस शुक्रवार को एसएसपी का पुलिस पदाधिकारियों और सभी थाना क्षेत्रों के स्तर पर मीटिंग चल रहा था। इसको लेकर एसएसपी काफी व्यस्त थे। तभी उन्हें जरूरी काम से अपने कार्यालय से निकल कर वाहन में जैसे ही सवार हुए जाने के लिए और इसी बीच एक किन्नर दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक के गाड़ी के सामने आकर खड़ा हो गया और गाड़ी रोकनी पड़ी।
किन्नर कहने लगी कि चाहे हमारी जान चली जाए हम सर को नहीं जाने देंगे। मेरे ज़मीन का विवाद है और हमारे परिवार के लोग मेरे साथ मारपीट करते हैं।हम थाना का चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं। लेकिन मेरा कोई नही सुन रहा है। पहले तो एसएसपी का बॉडीगार्ड ने किन्नर को काफी समझाने की कोशिश की। लेकिन, जब वह नहीं माना तो एसएसपी के बॉडीगार्ड ने किन्नर का हाथ पकड़ कर गाड़ी के सामने से खींच कर हटा दिया। तब जाकर एसएसपी का गाड़ी जा सका।
किन्नर से बताया कि वे बहादुरपुर के पतोड़ ओपी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उन्होंने अपने भाई मो. अनवर पर आरोप लगाया कि मेरा भाई मेरे साथ मारपीट और गाली गलौज करता है। वह मेरे हक की जमीन नहीं दे रहा है और बहादुरपुर थाना पर इस बात की हमनें शिकायत की तो बहादुरपुर थाना कुछ नहीं कर रहा है। इसी बात की शिकायत करने मैं वरीय पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में आवेदन लेकर आया था, ताकि मुझे न्याय मिल सके। लेकिन एसएसपी बिना मुलाकात किये वहां से निकल गए।