BHAGALPUR: भागलपुर में हुए सृजन घोटाले को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग के सख्ती का असर अब दिखाई देने लगा है. सृजन घोटाले में शामिल विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई होनी शुरू हो गई है.
कल्याण कार्यालय के तत्कालीन नाजिर रामप्रवेश पासवान और महेश मंडल पर अवैध निकासी के मामले में आरोप पत्र गठित कर दिया गया है.
दोनों नाजिक के कार्यकाल के दौरान कार्यालय से करोड़ों रुपये की अवैध निकासी की गई है. बता दें कि नाजिर महेश मंडल की न्यायिक हिरासत में मौत हो चुकी है. वहीं रामप्रवेश पासवान भी रिटायर हो चुके हैं. इसके साथ ही मुंगेर और पुर्णिया कार्यालय से दो कर्मचारी के कागजात की मांग की गई है.
बता दें कि सृजन घोटाले को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग भागलपुर जिला प्रशासन को कई दिशा-निर्देश जारी कर चुका, जिसपर अब एक्शन लिया जा रहा है.