PATNA : चर्चित सृजन घोटाला मामले में पटना स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 16 आरोपियों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। 16 चार्जशीटेड आरोपियों में 11 बैंककर्मी, सरकार के चार कर्मी और एक अन्य व्यक्ति शामिल है। जानकारी के मुताबिक इन आरोपियों के खिलाफ काफी पहले सीबीआई ने जमानती वारंट लिया था। जिसके बाद कई आरोपियों ने कोर्ट में बेल की अर्जी दाखिल की थी। अब आरोपियों द्वारा सहयोग नहीं करने पर सीबीआई ने गैर जमानती वारंट हासिल किया है।
सीबीआई ने इन सभी आरोपियों और उनके संस्थान को सरेंडर करने को कहा है। इसके लिए उन्हें 15 दिनों का समय दिया गया है। अगर इस बीच आरोपी सरेंडर नहीं करते हैं तो सीबीआई कोर्ट से इस्तेहार वारंट लेकर कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेगी। सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद कई आरोपियों ने जल्द से जल्द सरेंडर करने की बात कही है। कोर्ट ने सीबीआई को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि ये सभी आरोपी कोर्ट में उपस्थित रहें ताकि केस के ट्रायल में कोई बाधा न आए।
जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने से पहले वारंट की स्थिति को बताना जरूरी होता है। इसलिए CBI ने कोर्ट से सभी के खिलाफ अरेस्ट वारंट हासिल किया है। इस दौरान सीबीआई ने संबंधित बैंकों और आरोपियों के घर का पूरा पता भी हासिल कर लिया है ताकि इनके सरेंडर नहीं करने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा सके। सीबीआई ने सभी बैंकर्स को वारंट की कॉपी भेज दी है और अन्य आरोपियों को फोन कर 15 दिन के भीतर सरेंडर करने को कहा है।