1st Bihar Published by: 9 Updated Wed, 04 Sep 2019 07:28:03 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजधानी पटना से सटे मनेर के शेरपुर में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवती को कुचल दिया. इस हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवती बैंक से रुपए निकालकर मां और भाई के साथ घर जा रही थी कि इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने तीनों को कुचल दिया. हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां और भाई बुरी तरह से घायल हो गए. घटना के बाद नाराज लोगों ने लाश को सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया और एनएच 30 पर आगजनी की. लोगों ने इस दौरान प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. पटना ग्रामीण से सुमित कुमार की रिपोर्ट