SP ने थानेदार को किया सस्पेंड, क्राइम कंट्रोल करने में 'जीरो' थे

SP ने थानेदार को किया सस्पेंड, क्राइम कंट्रोल करने में 'जीरो' थे

SIWAN :  बिहार में इन दिनों लॉ एंड आर्डर की स्थिति बिगड़ी हुई है. राज्य की पुलिस तेजी से बढ़ती आपराधिक घटनाओं के ऊपर नकेल कसने में जुटी हुई है. लापरवाह पुलिसकर्मियों के ऊपर भी कार्रवाई की जा रही है, जो अपराध को नियंत्रित करने में असफल हैं. इसी कड़ी में सीवान के एसपी ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए लापरवाह थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है.


सीवान के पुलिस कप्तान अभिनव कुमार ने कड़ा एक्शन लेते हुए सराय ओपी थानाध्यक्ष गोपाल जी पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. सराय ओपी के थानेदार को लेकर कई दिनों से लगातार शिकायत मिल रही थी. सराय ओपी के इलाके में लगातार बड़ी घटनाएं हो रही थीं, जिसे लेकर एसपी की ओर से चेतावनी दी जा रही थी. लेकिन इसके बावजूद भी थानेदार क्राइम को कंट्रोल करने में विफल साबित हुए.


गोपाल जी पाण्डेय कई दिनों से सराय थाना में पोस्टेड थे. जिनके ऊपर एसपी अभिनव कुमार ने कड़ा एक्शन लिया है. इन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. एसपी के मुताबिक जल्द ही इस थाने में नए थानाध्यक्ष की पोस्टिंग की जाएगी, जो बढ़ते अपराध के ऊपर नकेल कसेंगे.


गोपाल जी पाण्डेय, थानेदार, सराय ओपी