बिहार: नगर थाना के कॉस्टेबल को एसपी ने किया सस्पेंड, दो बोतल शराब गायब करने का आरोप

बिहार: नगर थाना के कॉस्टेबल को एसपी ने किया सस्पेंड, दो बोतल शराब गायब करने का आरोप

LAKHISARAI: लखीसराय से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है जहां लखीसराय नगर थाने के कॉन्स्टेबल नीतेश कुमार को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। कॉन्स्टेबल पर छापेमारी में जब्त दो बोतल विदेशी शराब को गायब करने का आरोप है। 


गौरतलब है कि नगर थाना क्षेत्र के सलौनाचक गांव में छापेमारी की गयी थी इस दौरान विदेशी शराब की 12 बोतलें मिली थी। इसी में से 2 बोतल विदेशी शराब को गायब करने का आरोप लखीसराय नगर थाना के कॉन्स्टेबल नीतेश कुमार पर लगा था। इसी मामले में पुलिस कप्तान ने आज नीतेश कुमार को निलंबित कर दिया है। 


वही दूसरी ओर लखीसराय में पुलिस ने छापेमारी की। शराबबंदी को सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस लगाया छापेमारी कर रही है इसी क्रम में कबैया पुलिस ने जमुई मोड़ के पास छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने लग्जरी कार से विदेशी शराब की 176 बोतलें जब्त की। पुलिस ने इस दौरान दो धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया। शराब की खेप झारखंड से लखीसराय लाई गयी थी। जिसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पूरी टीम जमुई मोड़ के पास पहुंच गयी जहां से दो शराब तस्करों को धर दबोचा गया।