एसपी ने दो थानाध्यक्षों पर की बड़ी कार्रवाई, आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में किया सस्पेंड

एसपी ने दो थानाध्यक्षों पर की बड़ी कार्रवाई, आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में किया सस्पेंड

PURNIYA : इस वक़्त की बड़ी खबर पूर्णिया जिले से सामने आ रही है जहां एसपी विशाल शर्मा के निर्देश पर पूर्णिया में दो थानाध्यक्षों पर गाज गिरी है. कार्य में लापरवाही बरतने, मनमानेपन, अनुशासनहीनता और वरीय पदाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. 


बता दें कि मरंगा थाने के थानाध्यक्ष मदन कुमार और पुलिस अवर निरीक्षक कसबा थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के खिलाफ गंभीर अपराध की घटना घटित होने की सूचना वरीय पदाधिकारी को नहीं देने और गैर पेशेवर आचरण एवं अनुशासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है. 


इस निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस केंद्र पूर्णिया में होगा. मामले पर एसपी ने कहा कि दोनों थानाध्यक्षों पर अनुशासनहीनता और वरीय अधिकारियों के आदेश के उल्लंघन समेत और भी कई आरोप हैं इसलिए दोनों थानाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से  निलंबित कर दिया गया है.