JEHANABAD : जहानाबाद जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एसपी दीपक रंजन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर थाना में पदस्थापित दारोगा बिरेन्द्र चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. जानकारी के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन दारोगा बिरेन्द्र चौधरी ड्यूटी से गायब थे इसलिए काम में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता को लेकर एसपी ने यह सख्त कार्रवाई की गई है.
आपको बता दें कि महाशिवरात्रि के दिन ड्यूटी पर तैनात किये गए पुलिस अधिकारियों की चेकिंग करने खुद एसपी निकले थे. जांच के दौरान शहर के मलहचक मोड़ पर पुलिस अधिकारी बीरेंद्र चौधरी अपनी ड्यूटी से गायब मिले. जिसके बाद एसपी ने उन्हें खुद फ़ोन पर संपर्क किया लेकिन दरोगा ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद नगर थाना प्रभारी के माध्यम से उन्हें सूचना दी गई. इसके बाद भी दारोगा बिरेन्द्र चौधरी ने एसपी से मुलाकात नहीं की.
इस पूरे मामले के बाद एसपी खुद अपने सभी जवानों के साथ उनके बैरक में चले गए. जहां उन्होंने बातचीत के दौरान अनुशासनहीनता और काम में लापरवाही बरतने के लिए तत्काल प्रभाव से दारोगा बिरेन्द्र चौधरी को निलंबित कर दिया.