ब्रेकिंग न्यूज़

लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो ....

SP कोठी के सामने युवक की हत्या, अपराधियों ने सिर और गर्दन में गोदा चाकू; लोगों ने किया सड़क जाम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 05 Aug 2024 10:04:05 AM IST

SP कोठी के सामने युवक की हत्या, अपराधियों ने सिर और गर्दन में गोदा चाकू; लोगों ने किया सड़क जाम

- फ़ोटो

GOPALGANJ : बिहार में अपराधियों का हौसला काफी बुलंद है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की हत्या कर दी जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला गोपलगंज से सामने आया है। जहां एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी। सबसे बड़ी बात यह है कि अपराधियों ने इस घटना को उस जगह अंजाम दिया है। जहां से कुछ ही दूरी पर एसपी कोठी अवस्थित है। इसके बाबजूद पुलिस कुछ नहीं कर पायी। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने NH 27 जाम कर दिया। 


दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर स्थित एसपी कोठी के सामने की है। जहां बदमाशों द्वारा चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। 


मृतक की पहचान हजियापुर कैथवलिया वार्ड-8 निवासी सावन कुमार(19) पिता बृजेश साहनी के रूप हुई है। यह घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक नगर थाना क्षेत्र के पुरानी चौक के पास स्थित अपनी बुआ के बेटा राजेश कुमार सोनी के मोबाइल व जेनरल स्टोर दुकान पर काम करता था। रविवार की देर रात उसे बुआ के बेटा हजियापुर मोड़ पर छोड़ कर चला गया ताकि वह अपने घर चला जाए। इसी बीच एसपी कोठी से महज सौ मीटर की दूरी पर बदमाशों ने हमला कर दिया। 


उधर, बदमाशों ने चाकू से युवक के गर्दन और सिर पर वार किया। तब तक वार करता रहा जब तक युवक सड़क पर लुढ़क नहीं गया। राहगीरों द्वारा सड़क किनारे लहू लुहान अवस्था में युवक पर नजर पड़ी तो डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और शव को तत्काल उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को लेकर हजियापुर मोड़ पहुंच गए। 


NH 27 पर शव वाहन खड़ा कर जाम दिया और जाम के वजह से वाहनों की लंबी कतारे लग गई। जिससे आवागमन बाधित हो गया। जाम की सूचना पाकर सदर एसडीपीओ प्रांजल, नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष मंटू कुमार अपने दल बल के साथ हजियापुर मोड़ पहुंचे और लोगों को समझा बुझा शांत कराए। इस मामले में सदर एसडीपीओ ने कहा कि एक युवक की हत्या हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। कुछ लोगों के द्वारा सड़क जाम किया गया था। समझा बुझाकर खाली करा दिया गया है। फिलहाल तीन लोगों को डिटेन किया गया है। प्रथम दृष्टया आपसी विवाद में हत्या का मामला सामने आया है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।