साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नये वाइस चांसलर की नियुक्ति, कामेश्वर नाथ सिंह बने कुलपति

साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नये वाइस चांसलर की नियुक्ति, कामेश्वर नाथ सिंह बने कुलपति

DELHI: केंद्रीय सरकार ने देश के 12 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नये वाइस चांसलर की नियुक्ति की है. बिहार के गया में अवस्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार में भी नये कुलपति की नियुक्ति की गयी है. प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह साउथ बिहार सेट्रल यूनिवर्सिटी के नये वीसी होंगे.


गौरतलब है कि प्रो. हरीश चंद्र राठौड़ अब तक सेंट्रल यूनिवर्सटी ऑफ साउथ बिहार के कुलपति थे. वे 2015 से ही ये कार्यभार संभाल रहे हैं. अगले महीने उनका 6 साल का कार्यकाल खत्म होने वाला है. उससे पहले केंद्र सरकार ने सेट्रल यूनिवर्सिटी के विजिटर यानि राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद के निर्देशानुसार नये कुलपति की नियुक्ति कर दी है. 


कौन हैं प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह
गया स्थित सेट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार के नये कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह उत्तर प्रदेश के राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, इलाहाबाद के कुलपति रह चुके हैं. उससे पहले वे दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर में भूगोल के प्राध्यापक थे. वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया के बर्रेबोझ गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने 1987 में गोरखपुर यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग में शिक्षक के तौर पर काम करना शुरू किया था. 2006  में वे प्रोफेसर बनाये गये थे. प्रो. सिंह भूगोल पर 14 किताबें लिख चुके हैं. वे कई पत्रिकाओं के संपादक भी रहे हैं.