KOLKATA: बीसीसीआई अध्यक्ष के सौरव गांगुली ने ममता बनर्जी की दी हुई जमीन को लौटा दिया है. जिसके बाद बंगाल में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि गांगुली बीजेपी में जा सकते है. बीजेपी को भी पश्चिम बंगाल में किसी फेमस चेहरे की तलाश है. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सीएम का चेहरा सामने लाने की कोशिश में जुटी है.
ममता सरकार ने स्कूल खोलने के लिए दी थी जमीन
ममता बनर्जी की सरकार ने न्यूटाउन एरिया में 12वीं तक स्कूल खोलने के लिए गांगुली को 2 एकड़ जमीन दी थी. लेकिन गांगुली ने ममता बनर्जी से मुलाकात कर आवंटित की गई जमीन को लौटा दिया है.
अमित शाह से बेहतर रिश्ते
बताया जा रहा है कि बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने के बाद से गांगुली और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच बेहतर रिश्ते हुए है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि गांगुली को बीजेपी बंगाल में बतौर सीएम चुनाव में चेहरा पेश कर सकती है. लेकिन इससे पहले गांगुली कह चुके हैं कि उनकी राजनीति में जाने की इच्छा नहीं है. गांगुली के ममता से भी बेहतर रिश्ता बताया जाता है, लेकिन गांगुली ने क्यों जमीन लौटाई फिलहाल यह रहस्य बना हुआ है.