सौरव गांगुली हॉस्पिटल में भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत

सौरव गांगुली हॉस्पिटल में भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत

DESK :  इस वक्त एक बड़ी खबर कोलकाता से सामने आ रही है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबीयत ख़राब हो गई है. सौरव गांगुली को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके सीने में दर्द की शिकायत है.


भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सौरव गांगुली जब सुबह में जिम के रहे थे. इस दौरान अचानक से उनके सीने में दर्द उठी. जिम करते हुए वह चक्कर खाकर गिर गए. बताया जा रहा है कि सौरव गांगुली को सांस लेने में तकलीफ थी. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करता गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.


सौरव गांगुली भारत के लिए 113 टेस्ट, 311 वनडे खेले हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 42.2 की औसत से 7212 रन बनाए हैं. इस दौरान 16 शतक और 35 अर्धशतक जड़े। वहीं, वनडे में 41 की औसत से 11363 रन ठोके. इनमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं.  गांगुली भारत के ऑलटाइम ग्रेट कैप्टन माने जाते हैं. वे पिछले साल बीसीसीआई के अध्यक्ष बने थे.