BANKA: बांका में भीषण अगलगी से 14 घर जलकर खाक हो गये हैं। अगलगी की इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। रजौन के चिलकावर गांव में शनिवार की देर शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी।
तेज हवा के कारण आग की लपटे इस कदर फैली की देखते ही देखते वह कई घरों को अपने आगोश में ले लिया। आग इतनी भयावह थी कि 14 घरों को जलाकर राख कर दिया। इस घटना में करीब 50 लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गयी है।
वही कई मवेशियों की भी आग में झुलसकर मौत हो गयी है। भीषण अगलगी की सूचना ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी के साथ पहुंचे फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जाता है कि चिलकावर गांव के रहने वाले गोपाल पोद्दार के घर पर बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने एक-एक कर 14 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही रजौन थानाध्यक्ष, सीओ समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां पीड़ितों से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली। जिसके बाद पीड़ित परिवार को राहत सामग्रियां उपलब्ध करायी गयी।