1st Bihar Published by: 9 Updated Sun, 28 Jul 2019 09:55:41 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER: जिले के चर्चित सिद्धार्थ उर्फ सोनू हत्यकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में जिले के एसपी गौरव मंगला ने जानकारी दी है कि सोनू की हत्या उसके दोस्तों ने ही की थी. एसपी के मुताबिक उसकी हत्या के पीछे एक से अधिक लड़की के साथ नाजायज संबंध रखना था. बताया जा रहा है कि हत्या के इस मामले के बाद पुलिस ने इसकी गुत्थी सुलझाने के लिए एएसपी की अगुवाई में एक टीम बनाई थी. इस टीम ने मामले में जमालपुर के एक शराब व्यवसायी को गिरफ्तार किया था. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने इस हत्याकांड से जुड़े कई राज उगले. इसी खुलासे के बाद पुलिस ने रामचंद्रपुर गांव से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनकी गिरफ्तारी की बाद पुलिस ने सोनू के मोबाइल कॉल की डिटेल निकाली. उसी कॉल डिटेल से पुलिस को यह पता चला कि सोनू की कई लड़कियों के साथ नाजायज ताल्लुकात थे. पुलिस के मुताबिक सोनू को कई बार उसकी अय्याशियों को लेकर उसके दोस्तों से झगड़ा भी हुआ था लेकिन सोनू अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था. मुंगेर से सैफ अली की रिपोर्ट