DESK: पांच दिन पहले ही प्रेमी और प्रेमिका ने लव मैरिज किया था, लेकिन पांच दिन में ही इस प्यार का दुखद अंत हुआ. पत्नी ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. जिसके बाद पति ने भी ट्रेन से कटकर सुसाइड कर ली. यह घटना हरियाणा के सोनीपत की है.
इसको भी पढ़ें: समलैंगिक शादी की अनुमति मांगने पुलिस के पास पहुंची 2 नाबालिग लड़की, बोली- एक दूसरे के बिना जी नहीं सकते
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सबसे पहले पत्नी ने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने खिड़की से देखा तो फांसी के फंसे से लटकी हुई थी. उसके कुछ देर के बाद पति घर से भागाते हुए गया और ट्रेन से कटकर सुसाइड कर ली. घर में एक साथ दो सुसाइड की घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है. यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर दोनों ने सुसाइड क्यों की है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
5 दिन पहले हुई थी शादी
सोनीपत के हुल्लेड़ी गांव का रहने वाला मंजीत और आरती ने 27 मई को ही लव मैरिज किया था. इसको लेकर दोनों के परिवार भी सहमत थे. बताया जा रहा है कि मंजीत मयूर बिहार में रहता था. वह हाईकोर्ट में क्लर्क का था. इस दौरान ही उसकी पहचान आरती से हुई थी. दोनों में कई साल प्रेम प्रसंग चला. जिसके बाद दोनों ने शादी किए थे.