जहरीली शराब पीने से 27 लोगों की मौत, चुनाव में बिजी रही पुलिस

जहरीली शराब पीने से 27 लोगों की मौत, चुनाव में बिजी रही पुलिस

DESK: जहरीली शराब पीने से तीन दिन के अंदर 27 लोगों की मौत हो गई है. उसके बाद भी पुलिस इसको गंभीरता से नहीं लिया. पुलिस उप चुनाव कराने में बिजी रही. यह घटना हरियाणा के सोनीपत की है. 

कल 10 लोगों की हुई मौत

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोनीपत शहर की आधा दर्जन कॉलोनियों के बुधवार को 10 और लोगों की मौत हो गई. यहां पर तीन दिनों में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. जहरीली शराब पीने के बाद लोगों को उल्टी और सांस लेने में परेशानी होने लगी. उससे बाद मौत का सिलसिला शुरू हो गया है. 


2 दिन खामोश रही पुलिस

शराब माफिया के कारण 27 लोगों की जान चली गई, लेकिन इस बीच दो दिन तक पुलिस खामोश रही है. जब इसको लेकर मीडिया ने एसपी से सवाल किया तो कहा कि बरोदा उप चुनाव में ड्यूटी के कारण उन्हें 30 घंटे बाद सूचना मिल पाई. अब कार्रवाई की जा रही है.


ग्रामीणों ने 17 का कर दिया अंतिम संस्कार

ग्रामीणों ने 17 मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया है. बाकी को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मरने वालों के घर से पुलिस ने अवैध शराब की बोतलें बरामद की है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि अगस्त में भी पंजाब में जहरीली शराब पीने से 38 लोगों की मौत हुई थी.