DESK: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के 'संप्रभुता' वाले बयान को लेकर चुनाव आयोग ने पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को नोटिस भेजा है। कर्नाटक के संदर्भ में संप्रभुता शब्द का जिक्र करते हुए चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पोस्ट को स्पष्ट करने और उसमें सुधार करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को यह नोटिस जारी किया है।
चुनाव आयोग ने इस मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा है। चुनाव आयोग का कहना है कि यह राजनीतिक दलों की ओर से किये गये शपथ का उल्लंघन है। बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को मतदान होने हैं ऐसे में चुनाव आयोग की ओर से भेजे गये नोटिस के बाद कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।
बता दें कि बीजेपी नेताओं ने इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत की थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष से जवाब मांगा है। बता दें कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यह ट्वीट किया था कि कांग्रेस किसी को भी कर्नाटक की प्रतिष्ठा, संप्रभुता या अखंडता के लिए खतरा पैदा करने की अनुमति नहीं देगी। सोनियां गांधी के इस ट्वीट के बाद बीजेपी ने शिकायत की थी कि यह राजनीतिक दलों द्वारा ली गई अनिवार्य शपथ का उल्लंघन है। चुनाव आयोग ने मल्लिकार्जुन खड़गे से स्पष्टीकरण मांगा या रेक्टिफाई करने को कहा है।