सोन नहर से युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी, परिजनों में मचा हड़कंप

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 29 Aug 2024 07:55:27 PM IST

सोन नहर से युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी, परिजनों में मचा हड़कंप

- फ़ोटो

ARWAL: अरवल के सोन नहर से पुलिस ने एक अज्ञात शव को बरामद किया है। कलेर थाना क्षेत्र के बेलसार लख के पास अज्ञात शव को देखते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पहचान के लिए थाने लेकर पहुंची। 


जहां लोगों ने शव की पहचान की। कलेर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि बेलसार लख के नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी है। मृतक की पहचान लोदीपुर गांव निवासी स्वर्गीय नंदू सिंह की पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है। शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों के हवाले किया। जिसके बाद परिजनों ने शव का दाह संस्कार किया। युवक की मौत का कारण क्या था? क्या मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या इन सभी बातों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।