Patna: राजधानी पटना से सटे पालीगंज थानाक्षेत्र के महबलीपुर सोन नदी में जिउतिया पर्व के मौके पर परिवार के संग नहाने गया तीन लोग डूबे गए। तीनों की मौत हो गयी।मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद काफी मशक्कत से तीनों शव को सोन नदी से बाहर निकाला गया। मृतकों में दो लोग एक ही गांव के बताए जा रहे हैं जबकि एक किशोर दूसरे गांव का बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान पालीगंज थानाक्षेत्र के महाबलीपुर गांव निवासी लवकुश यादव के पुत्र सागर कुमार जबकि परियो गांव निवासी सत्येंद्र प्रसाद के पुत्र आनंद कुमार और जामुन साव के पुत्र कुश कुमार के रूप में हुई है।
इधर मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को जिउतिया पर्व के मौके पर तीनों लोग अपने परिवार के साथ महबलीपुर सोन नदी में स्नान करने गए हुए थे। पूजा करने के बाद तीनों सोन नदी में नहाने चले गए।
सोन नदी में गहरा पानी और गड्ढे होने के कारण तीनों का संतुलन बिगड़ा और तेज बहाव में वो लोग डूब गए। डूबते देख आसपास के स्थानीय ग्रामीण और लोग भी पहुंचे लेकिन बचाए नहीं जा सका घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और खुद पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार भी मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ को सूचना दी गई। जहां एसडीआरफ की टीम ने शनिवार की देर शाम तीनों लोगो का शव को बरामद किया जहा तीन में से एक शव दस के बच्चे का है।वही घटना की पुष्टि करते हुए पालीगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि महबलीपुर सोन नदी में जितिया पर्व के मौके पर नहाने गए तीन लोगो की डूबने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस और स्थानिक गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची और तीनों शव को बरामद कर लिया गया है फिलहाल पोस्टमार्टम के लिये शव को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है।