सोमवार को होगा MP में होगा सीएम फेस का एलान ! विधायक दल की बैठक को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी

सोमवार को होगा MP में होगा सीएम फेस का एलान ! विधायक दल की बैठक को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी

DESK : मध्य प्रदेश में 3 दिसंबर को घोषित हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में एक बार फिर भाजपा प्रचंड बहुमत मिला है। हालांकि, एक सप्ताह के बाद भी बीजेपी ने सीएम पद के नाम का एलान नहीं किया है।समाचार एजेंसी के अनुसार भोपाल में भाजपा विधायक दल की बैठक 11 दिसंबर को होगी। इस बैठक में सीएम के नाम की घोषणा हो सकती है।


दरअसल,बीजेपी ने हाल ही में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षकों के नामों का एलान किया है। इस लिस्ट के मुताबिक़ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, के. लक्ष्मण और आशा लकड़ा को मध्यप्रदेश का पर्यवेक्षक बनाया है। अब इन तीन लोगों की टीम मध्य प्रदेश के चुनाव में जीत हासिल करने वाले विधायकों के साथ बैठक करेंगे। 


मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार 11 दिसंबर को शाम चार बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम का एलान किया जाएगा। पार्टी ने प्रदेश में सीएम फेस को लेकर उलझे मामले को सुलझाने के लिए  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा को कमान सौंपी है।


आपको बताते चलें कि, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित हुए हैं। बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस को 66 सीटों पर जीत मिली है। इसके अलावा एक सीट अन्य दल को मिली है। इसके बाद यहां बीजेपी की तरफ से सीएम फेस की लिस्ट में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अश्वनी वैष्णव, नरेंद्र सिंह तोमर, वीडी शर्मा और प्रह्लाद सिंह पटेल का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है।